Shubman Gill The Under-19 batsman from Punjab scored a century for India in the semi-final of the U-19 World Cup against Pakistan on Tuesday. Over the weekend, he bagged an Indian Premier League contract for Rs 1.8 crore with Kolkata Knight Riders. Born in Fazilka, Punjab, as a boy Gill moved from his hometown to Mohali to further his cricket. His father Lakhwinder Singh spoke about his son’s passion for cricket at a young age.
शुभमन गिल क्रिकेट का एक ऐसा सितारा है...जिसकी हर एक पारी में कुछ खास बात होती है...वैसे, बल्लेबाजी करते हुए रन तो कई बल्लेबाज बनाते हैं...पर शुभमन की पारी को देखकर लोग उसके टेमरामेंट को लेकर चर्चा करने लगते हैं...पारी छोटी हो या बड़ी उसे खास बना देना शुभमन गिल की सबसे बड़ी पहचान है...और यही क्षमता एक दिन उसे बड़े फलक पर लोगों के सामने ला खड़ा कर देगा...,,शुभमन गिल का जन्म खेत और जमीन से संपन्न एक परिवार में साल 1999 के सितंबर महीने में पंजाब के फाजिल्का में हुआ था...उसके पिता पहले से ही क्रिकेट के शौकिन थे...बच्चों को क्रिकेट सिखाने का काम भी करते थे...परिवार के लोग तो ये भी कहते हैं कि शुभमन के पहले कोच उसके पिता लखविंदर सिंह हैं...लखविंदर सिंह जब-जब सचिन तेंदुलकर को बल्लेबाजी करते देखते थे...ठहर जाते थे, सचिन के क्रिकेट को वो बेपनाह प्यार करते थे...बाद में उन्हें अपने बेटे में ही क्रिकेट के कुछ गुण दिखने लगे...शुभमन भी तीन साल की उम्र में हाथों में बल्ला थाम लिया था...पहले ये सिर्फ एक शौक था जो धीरे-धीरे सपनों में बदलने लगा...खुदा की मेहरबानी हुई...सपनों में पंख भी लग गए...